Header Ads Widget

Responsive Advertisement

How to File ITR-1 Step By Step in Hindi

How to File Income Tax Return for Salaried or Pensioner Employees

How to File ITR-1 Step By Step in Hindi


How to file ITR-1 Complete Process in Hindi : हेलो दोस्तों स्वागत है आपका Tech Sahayak Bolg में आज के इस टॉपिक में मैं आपको ITR-1 भराने का पूरा ऑनलाइन प्रोसेस बताऊंगा वो भी हिंदी में। जैसा की आप सभी जानते ही है कि ITR-1Form सैलरीड और पेंशनर्स इनकम पाने वाले करदाता फाइल करते है। जिनकी अधिकतम इनकम एक साल में 50 लाख तक होती है। अगर इनकम 50 लाख से ज्यादा होगी तो फिर उन्हें दूसरा ITR Form फाईल करना पड़ेगा। ITR फाईल करने से पहले आपका पैन कार्ड इनकम टैक्स पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना चाहिए। अगर आप जानना चाहते है कि इनकम टैक्स पोर्टल पर पैन कार्ड कैसे रजिस्टर करते है तो इसे पढ़िए : Pan Registration on e-filing Portal     तो चलिए स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस जानते है :

Step-1: सबसे पहले आपको इनकम टैक्स पोर्टल www.incometax.gov.in पर अपने लॉगिन ID Password से लॉगिन कर लेना है. अगर आपको नही पता कि Login कैसे करते है तो यह पढ़ें : Login Process

STEP-2 : लॉगिन करने के बाद आप पोर्टल के डैशबोर्ड पर आ जाओगे। यहां पर मेनू बार में आपको e-file की ऑप्शंस दिखाई दे रही होगी, आपको इसपर क्लिक करना है। इसके बाद आपको इनकम टैक्स रिटर्न्स की ऑप्शंस दिखाई देगी, आपको इस पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको फाईल इनकम टैक्स रिटर्न की ऑप्शंस दिखाई देगी, अब आपको इसपर क्लिक करना है।

How to File ITR-1 Step By Step in Hindi

 इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। यहां पर आपको Select Assessment Year की ऑप्शंस दिखाई देगी आपको यहां से Assessment year select करना है जिस ईयर की आपको रिटर्न फाइल करनी होगी। इसके बाद Select mode of filing पर आपको Online मोड सेलेक्ट करना है और कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है।

How to File ITR-1 Step By Step in Hindi

 इसके बाद आगे का पेज खुल जायेगा। जो आपको आपकी ड्राफ्ट रिटर्न दिखायेगा। अगर कोई ड्राफ्ट रिटर्न नहीं होगी तो आपको Start New Filing पर क्लिक कर देना है। 

How to File ITR-1 Step By Step in Hindi



आगे वाले पेज पर आपको अपना स्टेटस सेलेक्ट करना होगा अगर आप Individual hai to individual को सेलेक्ट करके कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है। 

How to File ITR-1 Step By Step in Hindi



इसके बाद आगे वाले पेज पर आपको ITR-1 Form को सेलेक्ट करना है or Proceed with ITR-1 के बटन पर क्लिक करना है।

How to File ITR-1 Step By Step in Hindi


 इसके बाद आगे के पेज पर आपको ITR-1 से रिलेटेड इनकम की जानकारी दी होगी इसे पढ़ने के बाद यहां पर आपको Lets Get Started बटन पर क्लिक करना है।

How to File ITR-1 Step By Step in Hindi


 उसके बाद आगे का पेज खुल जायेगा यह पर आपको। यह पर आपको 3 ऑप्शंस दिखाई देगी आपको रिलेवेंट ऑप्शन को सेलेक्ट करके कंटिन्यू पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है। अब आपके सामने ITR-1 form खुल जायेगा ।

How to File ITR-1 Step By Step in Hindi



STEP-3 : इसमें सबसे पहली ऑप्शन होगी पर्सनल इनफॉरमेशन इस पर क्लिक करके आप अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन जैसे कि नाम आधार नंबर अपना बैंक अकाउंट नंबर एड्रेस चेक करके कंफर्म कर सकते हो । फॉर्म में कोई गलती होगी तो आप उसको एडिट करके ठीक भी कर सकते हो. 

How to File ITR-1 Step By Step in Hindi

इसके बाद दूसरी ऑप्शन है ग्रॉस टोटल इनकम की यहां पर क्लिक करके आपको अपनी सैलरी या पेंशन इनकम, हाउस प्रॉपर्टी इनकम, इनकम फ्रॉम अदर सोर्सेस जैसे कि इंटरेस्ट ऑन डिपॉजिट्स इत्यादि की डिटेल फिल अप करनी है। सैलरी और पेंशन इनकम की डिटेल के लिए आप form16 का उपयोग कर सकते हो। सारी डिटेल फिल अप करने के बाद आपको कंफर्म के बटन पर क्लिक कर देना है।

इसके बाद तीसरी ऑप्शन टोटल डिडक्शन की होगी यानी कि आपकी जो भी इन्वेस्टमेंट है जैसे एलआईसी, पीपीएफ, मेडिकल इंश्योरेंस या अन्य कोई भी डिडक्शन जोकि अंडर सेक्शन 80c के अंतर्गत आती है उसकी डिटेल आपको इस पर फिल अप करनी है। सारी डिटेल भरने के बाद आपको कंफर्म के बटन पर क्लिक कर देना है।

इसके बाद चौथी ऑप्शन होगी Tax Paid की इस कॉलम में आपके 26AS डिटेल ऑटोमेटिक पापुलेटेड हो जाएगी। आपकी इनकम पर जितना भी टैक्स कटा होगा उसकी डिटेल यहां पर आएगी। आपने कोई एडवांस टैक्स जमा कराया होगा तो उसकी डिटेल भी यहां पर ऑटोमेटिक 26AS से आ जाएगी। अगर आपको यह नही पता की 26AS कैसे देखते हैं तो इसे पढ़ें How to check 26AS Online

इसके बाद पांचवी ऑप्शन होगी Total Tax Liabilities की। इस कॉलम में अगर आपकी इनकम पर कोई भी टैक्स बनता है तो उसकी डिटेल यहां पर आ जाएगी अगर आपने टैक्स ज्यादा जमा कराया होगा तो रिफंड की डिटेल भी यहीं पर शो हो जाएगी। डिटेल को चेक करने के बाद आपको इस पर भी कंफर्म के बटन को क्लिक कर देना है इस तरह से आपके पांचो कॉलम फिल अप हो जाएंगे. 

Step-4 : सारे कॉलम कंफर्म होने के बाद नीचे की तरफ प्रोसीड का बटन एक्टिव हो जाएगा आपको इस पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज हो जाएगा यहां पर आपकी इनकम टोटल टैक्स paid अमाउंट पेबल या रिफंडेबल की डिटेल शो हो जाएगी अगर यह सारी डिटेल सही होगी तो आपको प्रीव्यू रिटर्न के बटन पर क्लिक कर देना है। 

How to File ITR-1 Step By Step in Hindi


क्लिक करने के बाद आपके सामने प्रीव्यू एंड सबमिट रिटर्न का पेज खुल जाएगा। यहां पर चेक बॉक्स को टिक करने के बाद प्रोसीड to प्रीव्यू के बटन पर क्लिक करना है. 

How to File ITR-1 Step By Step in Hindi


इस तरह से आपके सामने रिटर्न फॉर्म का पेज खुल जाएगा। आपने जो जो भी डाटा फिल अप किया होगा उसका सारा प्रीव्यू यहां पर शो होगा। सारा डाटा चेक करने के बाद आपको नीचे स्क्रॉल डाउन करना है और प्रोसीड to वैलिडेशन के बटन पर क्लिक कर देना है। इस तरह से आपका आइटीआर फॉर्म वैलिडेट हो जाएगा अगर उसमें कोई एरर नहीं होगा तो आपको प्रोसीड to वेरिफिकेशन के बटन पर क्लिक कर देना है। अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा यहां पर आपको रिटर्न को वेरीफाई करने के लिए तीन ऑप्शन दिखाई देंगे। आपको ई वेरीफाई नाउ के बटन पर क्लिक करना है और कंटिन्यू करके आगे बढ़ जाना है। 

How to File ITR-1 Step By Step in Hindi



अब अगले पेज पर आपको आधार ओटीपी वाली ऑप्शन को सिलेक्ट करना है और कंटिन्यू के बटन पर क्लिक कर देना है। 

How to File ITR-1 Step By Step in Hindi


अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा आपको इसे यहां पर फिल करना है और वैलिडेट के बटन पर क्लिक कर देना है। इस तरह से आपकी रिटर्न वेरीफाई होकर सबमिट हो जाएगी। 


तो दोस्तों यह था आइटीआर फॉर्म 1 को भरने का बहुत ही आसान तरीका जो मैंने आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी तरह से समझा दिया है इसके बावजूद भी अगर आपको कोई भी दिक्कत आती है तो आप मुझे कांटेक्ट कर सकते हो या कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हो धन्यवाद।

Post a Comment

0 Comments