Link Pan Card With Aadhaar Online and Offline Step by Step Complete Process in Hindi
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग टेक सहायक में. आज मैं आपके लिए लेकर आया हूं एक नई पोस्ट जिसमें मैं आपको बताऊंगा कि आप अपने PAN CARD को अपने AADHAAR CARD के साथ कैसे लिंक कर सकते हैं. जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि पैन और आधार लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 है. तो इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि आप अपने PAN को AADHAAR के साथ कैसे लिंक करेंगे. इसके लिए आपको कहीं भी साइबर कैफे में जाने की जरूरत नहीं है आप अपने मोबाइल फोन से ही बहुत ही आसानी से पैन को आधार के साथ लिंक कर सकते हो. आधार को पैन के साथ लिंक करने के दो तरीके हैं जिसमें पहला तरीका है ONLINE, और दूसरा तरीका है OFFLINE. तो चलिए शुरू करते हैं STEP BY STEP PROCESS :-
तो सबसे पहले मैं आपको ऑनलाइन प्रोसेस में बताऊंगा. ऑनलाइन प्रोसेस में आप पैन को आधार के साथ कैसे लिंक कर सकते हो जाने पूरा प्रोसेस हिंदी में :-
Link PAN with Aadhaar Online (Process-1)
STEP-1 : सबसे पहले आपको गूगल में जाना है और टाइप करना है E FILING. अब आपके सामने Income Tax की वेबसाइट खुल जाएगी आपको इस पर क्लिक करना है. जिसका इंटरफ़ेस कुछ इस प्रकार का होगा. अगर आप अपने पैन कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करते है जानना चाहते है तो इसे पढ़ें :- Check PAN Card Status Online
STEP-2 :- होम पेज में निचे की तरफ Our Services में आपको एक Link Aadhar With PAN की ऑप्शन दिखाई देगी आपको इस पर क्लिक करना है. क्लिक करते ही आपके की तरफ सापास एक Window ओपन हो जाएगी जिसका इंटरफ़ेस कुछ इस प्रकार का होगा.
STEP-3 :-इसमें आपको कुछ डिटेल FILL करनी होगी जैसे कि आपका पैन नंबर, आधार नंबर, आपका नाम जो कि आपका आधार कार्ड पर है, और यदि आप के आधार कार्ड पर सिर्फ आपका बर्थ ईयर SHOW हो रहा है तो आपको चेक बॉक्स को CLICK करना होगा, और यदि आप की डेट ऑफ बर्थ पूरी हो रही है For E.G. 10-12-1234 तो आपको चेक बॉक्स को click नहीं करना है. उसके बाद Mobile Number फिल अप करके LINK AADHAAR पर क्लिक करके सबमिट कर देना है.
Link Pan With Aadhar Through SMS (Process -2) Offline Process
अब बात करते हैं Offline Process की तो दोस्तों आप अपने पैन कार्ड को अपने आधार कार्ड के साथ अपने मोबाइल के through SMS करके भी लिंक कर सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे दिए गए प्रोसेस से अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एसएमएस करना है UIDPAN<>SPACE<> 12 Digit Aadhar No<>Space<>10 Digit Pan Number
For e.g. UIDPAN 123456789123 ABCDE1234F
आपको इस तरीके से अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में टाइप करना है और इस मैसेज को सेंड करना है नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर :-
567678 OR 56161
तो दोस्तों यह थे पैन कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक करने के तीन बहुत ही आसान तरीके. मैंने आपको इस Article में बहुत ही आसान शब्दों में स्टेप बाय स्टेप बता दिया है। I Hope आपको बहुत ही अच्छे तरीके से समझ आया होगा. इसी तरह की और Articles पढ़ने के लिए आप मेरे ब्लॉग को फॉलो कर सकते हैं फेसबुक पर लाइक कर सकते हैं और ऐसी ही नई नई जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं धन्यवाद.
0 Comments
Please Do not enter any spam link on comment box