GST Returns कैसे फाइल करें, Gstr-3B and Gstr-1, Step by Step सब कुछ जाने हिंदी में पूरा प्रोसेस।
- GST Login Process
- Process to File GSTR-1
- Process to File GSTR-3B
हेलो दोस्तों सवागत है आपका TECH SAHAYAK Blog में. इस ब्लॉग में आपको बहुत सारी ऑनलाइन सर्विसेज के बारे में बताता। आज में इस Article में बताऊंगा की आप GST की रिटर्न कैसे फाइल कर सकते हो। Step by Step पूरा प्रोसेस में आपको हिंदी में बताऊंगा। इसके बाद आपको कभी भी GST की कोई भी रिटर्न्स भरने में कभी कोई परेशानी नहीं आएगी। तो चलिए स्टार्ट करते है। अगर आप GST Registration कैसे करते है हिंदी में जानना चाहते है तो यह पढ़ें Online GST Registration Process
How to File GSTR-3B Return Online Process In Hindi :
Step-1 : सबसे पहले आपको गूगल में टाइप करना है gst.gov.in और एंटर प्रेस करना है उसके बाद जो पहली साइट ओपन होगी उस पर क्लिक करना, इस तरह से आप GST के होम पेज पे आ जाओगे।
Step-2 : राइट साइड में ऊपर की ओर आपको Login का ऑप्शन दिखाई दे रही होगी आपको इसपर क्लिक करना, उसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज ओपन हो जायेगा।
यहाँ पर आपको अपना Login ID and Password डाल के Login करना है। इस तरह से आप GST के Dashboard पे आ जाओगे।
Step-3 : यहाँ पर आपको बहुत सारी ऑप्शन दिखाई दे रही होगी। आपको Return Dashboard वाली ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज ओपन हो जाएगा।
यहाँ पर यहाँ से आपको month सेलेक्ट करना है जिस month की आपको Return फाइल करनी है। MONTH सेलेक्ट करने के बाद आपको SEARCH के बटन पर क्लिक करना है। अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज ओपन हो जायेगा। अगर आपकी मंथली रिटर्न्स है तो आपको 4 ऑप्शन दिखाई देगी GSTR-1, 2A, 2B AND GSTR-3B, वहीँ अगर आपकी QUARTERLY RETURNS है तो 3 ऑप्शन दिखाई देगी। GSTR-1, 2A, AND 2B .
GSTR-3B All Table Filing Process Step By Step in Hindi :-
Table 3.1 Tax on outward and reverse charges inward supplies : अगर आपने GSTR-1 फाइल कर दी होगी तो इस टेबल पर आपकी सेल की डिटेल्स gstr-1 से auto populate हो जाएगी। आप इसको manually भी fill कर सकते हो। तो आपको इस टेबल पर अपनी सेल की डिटेल और Reverse Charge Supplies की डिटेल्स सही से भरनी है।
Table 3.2 : Inter State Supplies : - अगर आपने किसी Unregistered Persons, Composition Taxable Persons or UIN Holders को कसी अन्य राज्य में कोई भी सप्लाई की है तो उसकी डिटेल्स आपको इस टेबल में भरनी है।
Table 4 : Eligible ITC : इस टेबल में आपको Input Tax क्लेम की फिगर सही से टैली करके Fill करनी है।
Table 5 : Exempt. Nil and Non GST Inward Supplies : इस टेबल में आपको non GST Supply की डिटेल्स और यदि आपने किसी Composition Taxable Supplier से कोई सप्लाई प्राप्त की है उसकी डिटेल्स और NIL Rated Inward सप्लाई की डिटेल्स Fill करनी है।
Table 5.1 : Last Month की return लेट फाइल की होगी तो इस टेबल में उसकी लेट फीस की डिटेल्स Auto Populate हो जाएगी। आपको इसमें कुछ बी fill करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
Table 6.1 Payment of Tax : इस टेबल में Output GST or Input GST की Adjustment करके अगर GST Payable बनता है तो उसकी पेमेंट करके लिएबलिटी set ऑफ की जाती है।
इन सब टेबल्स को fill करने के बाद आपको File GSTR-3B पर क्लिक करके EVC Code डाल के सबमिट कर देना है।
0 Comments
Please Do not enter any spam link on comment box