Apply For Online Pan Card Details about Pan :
सबसे पहले यह जानना जरूरी है की PAN Card क्या होता है. तो दोस्तों PAN Card 10 Digits का एक Alphanumeric नंबर होता है. जिसमें शुरू के पांच अक्षर Alphabet होते हैं अगले चार Numeric और आखिरी अक्षर भी Alphabet होता है. For e.g. ABCDE1234K. इसे सरकार की एक संस्था Tin-NSDL द्वारा (on Behalf of Income Tax Department) Issued किया जाता है. आप सभी जानते हैं की Pan Card आज की तारीख में बहुत ही महत्वपूर्ण Document है जो हर किसी के पास होना बहुत ही जरूरी है. PAN Card बनाने के बहुत सारे फायदे हैं, जिससे आप बहुत सारी सरकारी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. अगर आप जानना चाहते है कि पैन कार्ड को आधार के साथ कैसे लिंक करते है तो यह पढ़ें : Link Pan Card With Aadhar
Benefits of Pan Card :
- आपको बैंक में खाता खुलवाना हो,
- कोई Fixed Deposit करवाना हो
- आयकर रिटर्न भरनी हो ( To File Income Tax Return )
- Gst Registration लेना हो
- Business करने के लिए कोई कंपनी या Firm बनानी हो
- Bank Credits के लिए Credit Report Generate करनी हो
- Online Taxes Pay करने के लिए
- और अन्य बहुत सारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए यह एक जरूरी दस्तावेज है.
Documents Required For Apply Pan Card Online :-
Online Pan Card Apply : तो दोस्तों PAN Card के लिए कोई भी (Individuals) व्यक्ति या कोई बिज़नेस संस्था Apply कर सकते हैं जिसके लिए कुछ महत्वपूर्ण Documents की आवश्यकता होती है जिसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है:
Document Required For Individual :-
- Identity Proof : Aadhar Card, Voter Card, Driving Licence, Passport, Ration Card etc.
- Date of Birth Proof : Aadhar Card, Voter Card, Driving Licence, Passport, Matric Certificate, Marriage Certificate, Birth Certificate etc.
- Address Proof : Aadhar Card, Voter Card, Driving Licence, Passport, Ration Card, Bank Passbook etc.
Document required for Hindu Undivided Family (HUF) :
Identity Proof : An Affidavit Made by Karta of Hindu Undivided Family
Address Proof : Copy of Bank Account Statement
Document Required for Online PAN Card other than Individuals :
Company : रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जो कि कंपनी रजिस्ट्रार के द्वारा issued किया जाता है.
Partnership Firm : रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की कॉपी जो कि रजिस्ट्रार ऑफ Firm द्वारा issued की जाती है Or Copy of Partnership Deed
LLP’s : रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की कॉपी जो कि रजिस्ट्रार ऑफ LLPs द्वारा issued की जाती है.
AOP (Trust) : Trust Deed
Artificial Judicial Person : Establishing identity and address proof copy
Read Complete Details about Documents at Tin-NSDL
How Many Way to Apply for a Pan Card :
तो दोस्तों पैन कार्ड के लिए हम 2 तरीकों से अप्लाई कर सकते हैं.
1. Offline Mode,
2. Online PAN Application with Aadhar verification or e-sign. And a new mode started by Tin-Nsdl - DSC Based Pan Application.
तो दोस्तों यह थी Pan से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी अब हम बात करते हैं कि हम Online Pan Card कैसे अप्लाई कर सकते हैं. दोस्तों अगर आप Offline Mode में अप्लाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक फॉर्म Fill Up करना पड़ेगा Form 49A अगर आप भारतीय नागरिक है तो. और अगर आप एक NRI है तो आपको Form 49AA Fill Up करना पड़ेगा. दोस्तों इस आर्टिकल में मैं आपको Online Pan Application के बारे में बताऊंगा कि आप ऑनलाइन फॉर्म भर के PAN Card के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं.
Steps To Follow For Apply Online Pan Card Application :
तो चलिए दोस्तों स्टेप बाय स्टेप हम स्टार्ट करते हैं कि आप Pan Card के लिए कैसे online आवेदन कर सकते हैं :-
Step-1 : सबसे पहले आपको गूगल में जाना है और वहां पर टाइप करना है tin-nsdl और जो पहली वेबसाइट ओपन होगी उस पर आपको क्लिक करना है और आप NSDL के होमपेज पर आ जाएंगे जिसका इंटरफेस कुछ इस प्रकार का होगा :-
Steps for Online Pan Application TIN-NSDL |
STEP-2 :- अब आपको Menu Bar सर्विस का टैब दिखाई दे रहा होगा आपको इस पर क्लिक करना है जैसे ही आप इस पर क्लिक करोगे नीचे की तरफ एक स्लाइड ओपन हो जाएगी और वहां पर आपको PAN का ऑप्शन दिखाई देगा. अब आपको PAN ऑप्शन पर क्लिक करना है और आपके सामने एक नई विंडो ओपन हो जाएगी.
Step-3 : जैसे ही नई विंडो ओपन होगी वहां पर आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन के बारे में कुछ डिटेल कुछ Guidelines दी होगी कि आप किस तरह से अप्लाई कर सकते हैं. जैसे आप थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करेंगे आपको एक Apply का ऑप्शन दिखाई देगा जैसा कि पिक्चर में दिखाया गया है तो आपको उस पर क्लिक करना है, और आपके सामने एक नई विंडो ओपन हो जाएगी.
Steps for Online Pan Application TIN-NSDL |
Step-4 : अब आपके सामने ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म आ जाएगा आपको इसे बहुत ध्यान से Fill Up करना है फॉर्म फिल अप करने से पहले आपको एक बात का ध्यान रखना है आपको इस फॉर्म को Capital Letter में भरना है.
Steps for Online Pan Application TIN-NSDL |
इसमें सबसे पहली ऑप्शन Application Type की है इसमें आपको New Pan Indian Citizen Form 49A वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है, उसके बाद Category वाली ऑप्शन पर आपको उस ऑप्शन को सिलेक्ट करना है जिसके लिए आप पैन कार्ड अप्लाई कर रहे हैं जैसे कि अगर आप Individual hai ya AOP, Firm etc इन सब ऑप्शन में से आपको एक ऑप्शन को सेलेक्ट करना है. उसके बाद Title सेलेक्ट करके अपना नाम मोबाइल नंबर और Email ID Fill करके कैप्चा को फिल करना है और Submit Button पे क्लिक करना है.जैसे ही आप Submit पे क्लिक करोगे एक नई विंडो ओपन हो जाएगी आपको Continue with Pan Application Form पर क्लिक करना है और आपके सामने एक नई विंडो ओपन हो जाएगी.
Steps for Online Pan Application TIN-NSDL |
Step-5 जैसे ही आपके सामने एक नई विंडो ओपन हो जाएगी इसमें आपको 5 Options दिखाई देगी अब आपके सामने पूरा Pan Application Form Open हो जाएगा आपको इसे फिल करना है इसमें कुछ बेसिक डिटेल आपसे पूछ जाएगी. आपको इन सब डिटेल्स को फिल करना है जैसे कि आपका आधार नंबर, एड्रेस प्रूफ एरिया कोड etc और इस फॉर्म को सबमिट कर देना है.
Steps for Online Pan Application TIN-NSDL |
How to Pay Application Fee For Online PAN Application :
Step-6 : फॉर्म को फिल अप करने के बाद जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करोगे उसके बाद आपके सामने Application Fees का ऑप्शन दिखाई देगा. क्लिक करके ₹107 एप्लीकेशन फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग की मदद से जमा कर सकते हैं.
Step-7 : एप्लीकेशन फीस जमा करवा दोगे उसके बाद आपको Aadhar Authentication की ऑप्शन दिखाई देगी आपको इस पे क्लिक करके अपने आधार को वेरीफाई करना है इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आपके आधार नंबर के साथ लिंक होना चाहिए. आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसको डाल कर आपको आधार वेरीफाई करना है. जैसे ही आप आधार वेरीफाई कर लोगे आपकी एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगी. आपके सामने एक acknowledge slip Generate हो जाएगी आपको उसका प्रिंट लेकर अपने पास रख लेना है. 2 से 3 घंटे बाद आपके PAN Card की पीडीएफ कॉपी आपकी मेल पर NSDL द्वारा प्रोवाइड कर दी जाएगी. और Hard Copy 10 से 15 दिन में आपके घर पोस्ट द्वारा भेज दी जाएगी.
Conclusion :
इस प्रकार से आप ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाइल से या अपने कंप्यूटर से Online PAN Card के लिए अप्लाई कर सकते हैं, तो दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइएगा मैंने बहुत ही आसान शब्दों में आपको बताने की कोशिश की है. Ki How to apply online Pan Card in Hindi.
बाकी Duplicate Pan Card, के लिए कैसे अप्लाई करते हैं या PAN Card में कोई Correction करवानी हो उसके लिए कैसे अप्लाई करते हैं वह मैं आपको अपनी दूसरे आर्टिकल में बताऊंगा. धन्यवाद. इसी तरह की और जानकारी प्राप्त करने के लिए मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और फेसबुक पेज को फॉलो और लाइक करें.
Please Shares this Post With All of Your Friends and Relative to Help Them All.
0 Comments
Please Do not enter any spam link on comment box