Header Ads Widget

Responsive Advertisement

How to Check PAN Application Status Online Steps in Hindi

 How to Check PAN Application Status Online हिंदी में जाने कि आप अपने PAN Card का स्टेटस कैसे चेक कर सकते हो वो भी अपने मोबाइल से 
How to Check PAN Application Status Online Steps in Hindi

Check PAN Application Status Online : हेल्लो दोस्तों सवागत है आपका टेक सहायक ब्लॉग में। आज में आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा कि आप अपने PAN CARD Application को कैसे ऑनलाइन Track कर सकते है। आप PAN Application का status check करके यह जान सकते हो की आपका पैन Approve हुआ है या नहीं या इसमें कोई Query तो नहीं लगाई गई है। तो चलिए Step By Step शुरू करते है। ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे अप्लाई करते है जानना चाहते है तो यह पढ़ें : Apply Online Pan Card

Check PAN Application Status Online Step-1 :

सबसे पहले आपको गूगल में जाना है और टाइप करना है tin-Nsdl. जो भी सबसे पहली वेबसाइट ओपन होगी आपको उसपे क्लिक करना है। इस तरह से आप NSDL की ऑफिसियल वेबसाइट में आ जाओगे।


Step-II : यहाँ पर menu bar में आपको Services की Tab दिखाई दे रही होगी। आपको इसपर क्लिक  करना है।  क्लिक करते है नीचे की तरफ एक स्लाइड ओपन हो जाएगी। इसपर बाईं ओर आपको PAN की ऑप्शन दिखाई दे रही होगी आपको इस पर क्लिक करना।  क्लिक करते ही आपके सामने निचे की ओर एक नया पेज  ओपन हो जायेगा। 

How to Check PAN Application Status Online Steps in Hindi

Check PAN Application Status Online Step-III : 

यहाँ पर आपको Left Side Bar में Know Status of Your Application की ऑप्शन दिखाई दे रही होगी आपको इस पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा। 

How to Check PAN Application Status Online Steps in Hindi

Step-IV : इस पेज पर आपको Application Type की ऑप्शन दिखाई दे रही होगी  आपको यहाँ पर PAN - New / Change Request वाली ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। इसके बाद आपको 15 Digit  का Acknowledgement Number फिल करना है जो आपको PAN Card Online Application Submit करने के बाद प्राप्त हुआ होगा।  इसके बाद आपको कैप्चा कोड फिल करके सबमिट के बटन पर क्लिक करना है। सबमिट करते ही आपके सामने PAN Application Status Show हो जायेगा। 

How to Check PAN Application Status Online Steps in Hindi


तो दोस्तों यह थी PAN Status Online Check करने की पूरी जानकारी। उम्मीद करता हूँ आपको अच्छे से समझ आई होगी। इसी तरह की जानकारियां प्राप्त करने के लिए मेरे  ब्लॉग को subscribe करें। फेसबुक पेज को Like करें। अगर आपके कोई सुझाव है तो कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं धन्यवाद्।  पैन कार्ड को आधार के साथ कैसे लिंक करते है यहाँ से पढ़ें : Link Pan With Aadhar

Post a Comment

0 Comments