Steps To Check Income Tax Refund Online
Step-1: सबसे पहले आपको गूगल में आना है और टाइप करना है tin-nsdl.com और इंटर प्रेस कर देना है। इस तरह से आप NSDL के होम पेज पर आ जाओगे।
यहां पर आपको मीनू बार में सर्विसेस की टैब दिखाई दे रही होगी यहां पर क्लिक करते ही नीचे की तरफ से एक स्लाइड खुलेगी यहां पर Status of Tax Refund की ऑप्शन दिखाई देगी, आपको इस पर क्लिक करना है।
क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, यहां पर लेफ्ट साइड में आपको Refund Tracking की ऑप्शन दिखाई देगी आपको इस पर क्लिक करना है।
STEP-2: अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां पर आपको Taxpayer Refund (PAN) की ऑप्शन दिखाई देगी। आपको प्रोसीड के बटन पर क्लिक करना है।
क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां पर आपको अपना पैन नंबर फिल अप करना है।
उसके बाद Assessment Year सेलेक्ट करना है जिस वर्ष का आप रिफंड स्टेटस देखना चाहते हो। उसके बाद नीचे कैप्चा कोड फिल अप करना है और प्रोसीड के बटन पर क्लिक कर देना है।
क्लिक करते ही आपके सामने Refund Status पेज खुल जाएगा। यहां पर आपको आपके रिफंड से संबंधित सारी जानकारी मिल जाएगी।
तो दोस्तों यह थी इनकम टैक्स रिफंड का स्टेटस देखने की पूरी जानकारी जो मैंने आपको बहुत ही आसान शब्दों में समझा दी है। अमित करता हूं आपको अच्छे से समझ आई आई होगी।
इनकम टैक्स रिटर्न कैसे भरते है जानना चाहते हैं तो यह पढ़े : How to File ITR
0 Comments
Please Do not enter any spam link on comment box