Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Online GST Registration Process Step by Step in Hindi

Online GST Registration करना सीखें पूरा प्रोसेस स्टेप by स्टेप हिंदी में 

  • GST Login Process
  • GST Registration Form Filling Step by Step Process
  • Document Upload
  • Final Submission

Online GST Registration Process Step-1 : सबसे पहले आपको गूगल में जाना है और टाइप करना है gst.gov.in

Login करते ही आप GST की ऑफिसियल वेबसाइट में आ जाओगे।

Online GST Registration Process Step by Step in Hindi


अब आपको menu bar में  Service की ऑप्शन दिखाई दे रही होगी। आपको इस पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही आपको Registration की ऑप्शन दिखाई दे रही होगी अब आपको इस पर क्लिक करना है।  अब आपके सामने एक नई विंडो खुल गई है यहाँ पर आपको New  Registration की ऑप्शन  पर क्लिक करना है।अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का ऑनलाइन फॉर्म खुल जायेगा ।  

Navigation :-    Service-----Registration------------New Registration.

Follow the Images below Step By Step :-

Online GST Registration Process Step by Step in Hindi
Online GST Registration Process - GSTN

I am a -------- इस ऑप्शन में आपको 9 ऑप्शन दिखाई देगी आपको इनमे से एक सेलेक्ट करनी है 

State / UT-------- यहाँ पर आपको अपना राज्य या केंद्र शाशित प्रदेश का नाम भरना है 

District-------- यहाँ पर आपको अपने जिले का नाम भरना है।  

Legal Name of The Business (As mentioned in Pan) -------- यहाँ पर आपको जो नाम आपके पैन कार्ड पर है वो भरना होगा। 

Permanent Account Number PAN---------- यहाँ पर अपना पैन कार्ड नंबर भरना है। 

Email--------- यहाँ  पर आपको अपनी ईमेल भरनी है। 

Mobile Number---------- इस जगह अपना मोबाइल नंबर Fill Up करना है। 


Online GST Registration Process Step-2 :- आपको इस फॉर्म को fill up करके फॉर्म के नीचे  Proceed  बटन पर क्लिक करना है।  क्लिक करते ही आपके पास एक नई विंडो ओपन हो जाएगी। इसमें आपको जो आपके मोबाइल और ईमेल पर OTP आया होगा वो डालकर Proceed के बटन पर क्लिक करके सबमिट कर देना है। 

Online GST Registration Process Step by Step in Hindi
GST Registration Process-2 - GSTN 

  Step-3 : अब आपके सामने एक TRN नंबर Generate हो जायेगा। TRN Number के निचे आपको Proceed की ऑप्शन दिखाई  होगी, आपको इस पर क्लिक करना।  क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा। 

Online GST Registration Process Step by Step in Hindi
GST Registration Process स्टेप-3 - GSTN 


Online GST Registration Process Step-4 : नए पेज पर आपका TRN Number Auto Fill होके आ जायेगा आपको कैप्चा फिल करके प्रोसीड पर क्लिक करना। अब आपके सामने  एक नया पेज खुल जायेगा। 

Online GST Registration Process Step by Step in Hindi
GST Registration Process Step-4-GSTN


Step-5 : अब आपकी एप्लीकेशन सेव हो जाएगी इस पेज पर आपकी GST Form की  Details Show हो जाएगी। यहाँ पर राइट साइड में आपको एक Action की ऑप्शन दिखाई दे रही होगी। अब आपको इस पर क्लिक करना है। इस तरह से नए पेज पर GST Registration Form ओपन जायेगा। 

Online GST Registration Process Step by Step in Hindi
GST Registration Process Step-5-GSTN


Online GST Registration Process Step-6 : अब आपके सामने GST Registration Form GST REG-01 ओपन हो गया है। इसमें आपको कुछ डिटेल्स भरनी होगी जो की इस प्रकार होगी :-

Online GST Registration Process Step by Step in Hindi
GST Registration Process Step-6-GSTN

  • Trade Name : यहाँ  पर आपको अपने बिज़नेस  ट्रेड नाम भरना है। 
  • Constitution of Business : आप Sole Proprietor ho ya Partnership Firm या कुछ और वो डिटेल आपको सेलेक्ट करनी है। 
  • Are you applying for casual taxable persons : अगर आप कैज़ुअल टैक्सेबल पर्सन है तो आपको इसे सेलेक्ट करना है।  
  • Option for Composition : अगर आप कम्पोजीशन स्कीम के लेना चाहते हो तो आपको इस ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। 
  • Reason to obtain Registration : यहाँ पर आपको Registration का Reason देना होगा जिसकी वजह से आप GST Registration ले रहे हो। 
  • Date of commencement of business : यहाँ पर आपको अपने बिज़नेस शुरू करने की डेट डालनी है। 
सारी डिटेल्स  भरने के बाद आपको Save & Continue पर क्लिक करना है। 

Online GST Registration Process Step-7 : Promoter or Partner Details की ऑप्शन में आपको बिज़नेस ओनर या पार्टनर की Personal Details भरनी है।  उसके बाद निचे Document Upload की ऑप्शन में Promoter or Partner की फोटोग्राफ  अपलोड करनी है जिसका साइज 100 KB से जयादा नहीं होना चाहिए। अगर ओनर या पार्टनर ही Authorized Signatory है तो Other Information वाली ऑप्शन को tik करना होगा। उसके बाद Save के बटन पर क्लिक करना है। 

Online GST Registration Process Step by Step in Hindi
GST Registration Process Step-7-GSTN



Online GST Registration Process Step by Step in Hindi
GST Registration Process Step-7-GSTN


Step-8 : Authorised Signatory का पेज ओपन हो जायेगा। यहाँ पर आपको Primary Authorised Signatory Signatory ऑप्शन को टिक करना है और कोई डिटेल्स नहीं  भरनी है। इसके बाद आपको Save & Continue पर क्लिक करना है। 

Online GST Registration Process Step by Step in Hindi
GST Registration Process Step-8-GSTN



Step-9 Authorised Representative : यहाँ पर अगर आपने किसी को  Authorised Representative बनाना है तो उसकी डिटेल्स भरनी है नहीं तो आपने सीधे Save & Continue पर क्लिक करना है। 

Online GST Registration Process Step by Step in Hindi
GST Registration Process Step-9-GSTN



Online GST Registration Process Step- 10 Principal Place of Business : यहाँ पर आपको अपने बिज़नेस के स्थान का Address भरना है और जरुरी दस्तावेज अपलोड करने है जैसे Electricity Bill, Rent Deed etc.  जरुरी डॉक्यूमेंट के बारे में जानने के लिए इसे पढ़े  Document Required for GST Registration

Online GST Registration Process Step by Step in Hindi
GST Registration Process Step-10-GSTN



Step-11 : Additional Place of Business : अगर आपका बिज़नेस एक से जयादा जगह पर है तो उसकी डिटेल्स आपको यहाँ पर देनी होगी।  अगर नहीं है तो फिर आपको सीधे Continue के बटन पर क्लिक करना है। 

Online GST Registration Process Step by Step in Hindi
GST Registration Process Step-11-GSTN



Step-12 : Goods and Services : यहाँ पर आप जो भी बिज़नेस करते है या सर्विस प्रोवाइड करते है उसके HSN or SAC कोड डालने है और Save & Continue पर क्लिक करना है। 

Online GST Registration Process Step by Step in Hindi
GST Registration Process Step-12-GSTN



Online GST Registration Process Step- 13 State Specific Information : अगर आपके पास कोई और लाइसेंस है तो उसकी डिटेल्स डालनी है नहीं तो इसे खली छोड़ के  Save & Continue पर क्लिक करना है। 

Online GST Registration Process Step by Step in Hindi
GST Registration Process Step-13-GSTN



Step-14 : Verification : आखिरी  स्टेप में आपको Verification box को Tik करना है or Name of Authorized Signatory Select करके  प्लेस का नाम भरना है और उसके बाद Submit with EVC ki option पर क्लिक करके otp डाल के फॉर्म को सबमिट कर देना है। 15 मिनट बाद आपके पास मेल पर एक ARN Number आ जायेगा जिसकी सहायता से आप अपनी एप्लीकेशन को ट्रैक कर सकते है।  

Online GST Registration Process Step by Step in Hindi
GST Registration Process Step-14-GSTN



 तो दोस्तों यह थी GST Registration की पूरी प्रोसेस Hope आपको अच्छे से समझ आई होगी।  आपका कोई सुझाव हो तो Comment Box में जरूर बताएं। 


Post a Comment

0 Comments