Naye e-Filing Portal Par 26AS Form Kaise Check Karen Step by Step in Hindi
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका Tech Sahayak Blog में. आज मैं आपको e-फाइलिंग पोर्टल पर आप अपना 26AS कैसे चेक कर सकते हैं यह सिखाऊंगा. 26AS के माध्यम से आप यह जान सकते हैं कि आपका एक फाइनेंशियल ईयर में किस-किस हेड में कितना कितना और किस अमाउंट पर TDS कटा है. आयकर रिटर्न भरने के लिए यह एक बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट है. तो चलिए स्टेप बाय स्टेप शुरू करते हैं
Step-1 to Check Form 26AS in New e-filing Portal :
सबसे पहले आपको ई फाइलिंग पोर्टल पर लॉगिन कर लेना है. लॉग इन कैसे करते हैं यह मैंने पिछले आर्टिकल्स पर आपको बताया हुआ है आप उसे पढ़ सकते हैं.
लॉग इन करने के बाद जैसे ही आप ई फाइलिंग के Dash Board में आ जाओगे जो कुछ इस प्रकार का होगा.
यहां पर मीनू बार मैं आपको e-File की ऑप्शन दिखाई दे रही होगी आपको इस पर क्लिक करना है क्लिक करते ही नीचे की तरफ एक सब मैन्यू खुल जाएगा वहां पर दो ऑप्शन दिखाई देगी आपको पहली वाली ऑप्शन Income tax Return पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने आगे की तरफ एक Sub Menu खुल जाएगा यहां पर नीचे की तरफ आपको view form 26AS की ऑप्शन दिखाई देगी आपको इस पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा : e-filing------income tax return---------------view form 26AS
Step:-2 To Check Form 26AS in New e-filing Portal :
यहां पर आपको I agree चेक बॉक्स पर क्लिक करना है और प्रोसीड के बटन पर क्लिक करना है. यहां पर नीचे की तरफ आपको Click view Tax Credit (Form 26AS) की ऑप्शन दिखाई देगी आपको इस पर क्लिक करना है. क्लिक करते ही आपके पास एक नया पेज खुल जाएगा जो कुछ इस प्रकार का होगा.
Step-3 Form 26AS Check Karne ka Complete Process :
यहां पर आपको सबसे पहले Assessment Year सिलेक्ट करना है, उसके बाद View as HTML or Text वैसे एक सेलेक्ट करना है और नीचे के द्वारा view की ऑप्शन पर क्लिक कर देना है. इस तरह से आपके सामने आपका 26AS खुल जाएगा आप इसे पीडीएफ में एक्सपोर्ट भी कर सकता है. That's all.
तो दोस्तों यह था E filing Portal पर 26AS Check करने का पूरा प्रोसेस जो मैंने आपको बहुत ही आसान शब्दों में समझा दिया है इसके बाद भी आपको अगर कोई दिक्कत आती है तो आप मुझे कमेंट सेक्शन में कमेंट कर सकते हो. इसी तरह की और भी जानकारियां हासिल करने के लिए आप हमारे ब्लॉक को फॉलो कर सकते हैं और हमें सोशल मीडिया पर भी लाइक और सब्सक्राइब कर सकते हैं.
0 Comments
Please Do not enter any spam link on comment box