How to File Form 10E at New Income Tax Portal Complete Process in Hindi
Steps for Filing 10E Form Online : Today I Will Tell you How to file form 10E online at Income Tax Portal. हैलो दोस्तों स्वागत है आपका Tech Sahayak Blog में। आज में आपको इनकम टैक्स पोर्टल में फॉर्म 10E फाइल करना सिखाऊंगा बहुत ही आसान तरीके से.
What is form 10E and Why to file it: जब किसी फाइनेंसियल वर्ष में किसी भी Employee को पिछले वर्षों की सैलरी arrear में मिलती है तो उस सैलरी के इनकम टैक्स का बर्डन Current Year में पड़ता है। इससे उस employee का टैक्स स्लैब बहुत हाई हो सकता है। इससे बचने के लिए उस employee को Form 10E फाइल करना होता है। इससे Sec 89 के तहत रिलीफ ली जा सकती है। तो चलिए फॉर्म 10E को फाइल करने का प्रोसेस स्टेप by step जानते है।
Step-1 : Login To E-Filing Portal To File Form 10E : सबसे पहले आपको गूगल के होम पेज में जाना है और टाइप करना है www.incometax.gov.in . और एंटर प्रेस कर देना है. इसके बाद जो पहली वेबसाइट ओपन होगी आपको उस पर क्लिक करना है. इस तरह से आप इनकम टैक्स पोर्टल के होम पेज पर आ जाओगे. होम पेज पर राइट साइड में आपको लॉगिन को ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है. क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. यहां पर आपको अपना PAN Number और पासवर्ड फिल करना है इस तरह से आप इनकम टैक्स पोर्टल पर Login कर सकते हैं. Login Link
Step-2 लॉग इन करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा .
यहां पर Menu Bar में e-file की ऑप्शन दिखाई दे रही होगी आपको इस पर क्लिक करना है औरइसके बाद इनकम टैक्स फॉर्म वाली ऑप्शन पर क्लिक करना है और फाइल इनकम टैक्स फॉर्म पर क्लिक करना है. Nav= e-file------income tax forms-------file income tax forms
अगर आप अपने Epf Passbook का बैलेंस अपने फ़ोन से चेक करना चाहते है तो इसे जरुरु पढ़ें
Step-3 : अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज ओपन हो जाएगा : यहां पर आपको Person without business/ professional income वाली ऑप्शन दिखाई देगी आपको इस पर क्लिक करना है .
क्लिक करते ही आपके सामने फॉर्म 10E फाइल करने की ऑप्शन दिखाई देगी यहां पर आपको File Now पर क्लिक करना है.
क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा यहां पर आपको फॉर्म 10E से रिलेटेड कुछ जानकारी दी होगी .इसको पढ़ने के बाद आपको वह Assessment Year सेलेक्ट करना है जिस Year का आपको फॉर्म 10e फाइल करना है. Assessment Year सिलेक्ट करने के बाद आपको Continue के बटन पर क्लिक करना है. इसके बाद नया पेज खुलते ही आपको Lets Get Started पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है. आगे वाले पेज पर आपको पांच ऑप्शन दिखाई देगी यहां पर आपको पहली ऑप्शन Arrear Salary-Family Pension ( Annexure-1) को सिलेक्ट करना है और continue के बटन पर क्लिक करना है.
इस तरह से आपके सामने फॉर्म 10E खुल जाएगा अब यहां पर आपको Arrear से रिलेटेड डिटेल fill करनी है.
Step-4 : यहां पर आपको पहली ऑप्शन personal information दिखाई देगी यह ऑटोमेटिक fill होकर आएगी आपको यहां पर कुछ भी भरने की जरूरत नहीं है.
इसके बाद आपके सामने दूसरी ऑप्शन Arrear Salary-Family Pension की दिखाई देगी आपको इस पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके सामने Arrear Salary Annexure-1 खुल जाएगा यहां पर आपको Arrear डिटेल बहुत ही ध्यान से fill करनी है
Itr-Form-10E-filing-process |
सारी डिटेल fill करने के बाद आपको सेव के बटन पर क्लिक करना है .और फॉर्म 10E को सबमिट कर देना है. इसकी वेरिफिकेशन के लिए आप आधार ओटीपी का इस्तेमाल कर सकते हैं .
तो दोस्तों यह था फॉर्म 10e को फाइल करने का पूरा प्रोसेस जो मैंने आपको बहुत ही आसान शब्दों में समझा दिया है इसके बाद भी आपको अगर कोई दिक्कत आती है तो आप मुझे कमेंट सेक्शन में कमेंट कर सकते हो. इसी तरह की और भी जानकारियां हासिल करने के लिए आप हमारे ब्लॉक को फॉलो कर सकते हैं और हमें सोशल मीडिया पर भी लाइक और सब्सक्राइब कर सकते हैं.
0 Comments
Please Do not enter any spam link on comment box