Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Apply Duplicate Pan Card Online Reprint Pan Card

डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन करते है। पैन कार्ड को कैसे रीप्रिंट करते है सब कुछ जानिए इस पोस्ट में वो भी हिंदी में स्टेप बाय स्टेप

Apply Duplicate Pan Card Online Reprint Pan Card


Apply Duplicate Pan Card Online : हेलो दोस्तों स्वागत है आपका टेक सहायक ब्लॉग में।अगर आपका पैन कार्ड कहीं खो गया है या डैमेज हो गया है तो आप कैसे Duplicate Pan Card  कैसे बना सकते हो। तो चलिए आज में आपको बताऊंगा कि आप कैसे घर बैठे अपने मोबाइल से भी डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हो। Online Pan Card कैसे अप्लाई करते है सीखना चाहते है तो यह पढ़िए : How to Apply Pan Card Online तो चलिए स्टेप बाय स्टेप जानते है : 

Apply Duplicate Pan Card Step-1 : सबसे पहले आपको गूगल में टाइप करना है www.tin-nsdl.com इस तरह से आप NSDL के होम पेज पर आ जाओगे। यहां पर आपको मेनू बार में सर्विसेस की टैब दखाई देगी। आपको इस पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही नीचे की तरफ एक सबमेनू स्लाइड खुल जायेगी। इसमें आपको PAN की ऑप्शन दखाई देगी, अब आपको इस पर क्लिक करना है। इस तरह से आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। 

Apply Duplicate Pan Card Online Reprint Pan Card



Apply Duplicate Pan Card Step-2 :- इस पेज पर आपको थोड़ा नीचे की तरफ स्क्रॉल करना है। नीचे आपको Reprint Pan Card की ऑप्शन दिखाई देगी। इसके नीचे आपको कुछ गाइडलाइंस दी हुई होगी आप चाहे तो इन्हे ध्यान से पढ़ सकते है। अब आपको इस लिंक को ओपन कर लेना है https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html । इसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का ऑनलाइन फॉर्म खुल जायेगा।

Apply Duplicate Pan Card Online Reprint Pan Card



Apply Duplicate Pan Card Step-3 :- आपको इस फॉर्म में अपना पैन कार्ड, आधार डिटेल और डेट ऑफ बर्थ फिल करनी है। उसके बाद नीचे चेक बॉक्स को क्लिक कर देना है। उसके बाद कैप्चा फिल करके सबमिट कर देना है।

Apply Duplicate Pan Card Online Reprint Pan Card


 इसके बाद आपके सामने अगले पेज पर आपके पैन कार्ड से रिलेटेड डिटेल्स शो हो जाएगी। यहां पर आपको ओटीपी की ऑप्शन सेलेक्ट करनी है। उसके बाद जेनरेट ओटीपी के बटन पर क्लिक कर देना है और ओटीपी फिल करके सबमिट कर देना है। पैन कार्ड एप्लीकेशन का स्टेटस कैसे चेक करते है जानना चाहते है तो इस लिंक से पढ़िए : Check Pan Status Online

तो दोस्तों यह थी Duplicate Pan Card  को प्रिंट करने की पूरी प्रोसेस। उम्मीद करता हूं आपको अच्छे से समझ आई होगी। फिर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में भेज सकते हो। या कोई सुझाव हो तो वो भी आप हमे भेज सकते है। आली वैल्युएबल फीडबैक हमारे लिए बहुत उपयोगी साबित होगी।

Post a Comment

0 Comments