Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Steps for Register Pan Number in New e-filing Portal

 How to Register Pan Number at New e-Filing Portal Complete Process in Hindi

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका Tech Sahayak Blog में. आज मैं आपको इनकम टैक्स पोर्टल पर पैन नंबर रजिस्टर करना सिखाऊंगा कि कैसे आप स्टेप बाय स्टेप अपना पैन नंबर नए इनकम टैक्स पोर्टल पर रजिस्टर कर सकते हो.  इनकम टैक्स रिटर्न भरने से पहले पैन नंबर पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना आवश्यक होता है तो चलिए स्टेप बाय स्टेप शुरू करते हैं .

 Step -1 To Register Pan Number in New e-filing Portal: 

सबसे पहले आपको गूगल में जाना है और टाइप करना है www.incometax.gov.in और एंटर प्रेस कर देना है  इसके बाद आपके पास इनकम टैक्स पोर्टल खुल जाएगा. राइट साइड में ऊपर की तरफ आपको दो ऑप्शन दिखाई देगी Login and Register.  आपको रजिस्टर वाली ऑप्शन पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके सामने एक नई विंडो ओपन हो जाएगी.

Steps for Register Pan Number in New e-filing Portal


Step-2 To Pan Registration in New e-filing Portal :

यहां पर आपको दो ऑप्शन दिखाई दे रही होगी  Register As Taxpayer, Other अगर आप इंडिविजुअल आइडेंटिटी है  तो आपको टैक्स पेयर वाली ऑप्शन को सिलेक्ट करना है  नहीं तो Other वाली ऑप्शन को सिलेक्ट करना है. इसके बाद आपको PAN वाली ऑप्शन पर अपना पैन कार्ड नंबर फिल करना है और वैलिडेट पर क्लिक करना है.  इसके बाद आपके सामने इस तरह से एक लाइन लिखी हुई आएगी Please confirm if you want to register as "Individual taxpayer"  आपको Yes पर क्लिक करके कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करना है.  इसके बाद आपके सामने एक नई विंडो ओपन हो जाएगी. 

Steps for Register Pan Number in New e-filing Portal



Step-3 for Pan Registration Process in New e-Filing Portal:

अब आपके सामने एक बेसिक डिटेल Fill करने के लिए फॉर्म  खुल जाएगा.यहां पर आपको अपना नाम डेट ऑफ बर्थ ,  जेंडर डिटेल और रेजिडेंशियल स्टेटस जैसी कुछ बेसिक डिटेल FILL करनी है जैसा की इमेज में दिखाया गया है सारी डिटेल फील करने के बाद आपको कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करना है.

Steps for Register Pan Number in New e-filing Portal


क्लिक करते ही आपके सामने कांटेक्ट डिटेल फॉर्म खुल जाएगा. यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर ईमेल आईडी और पोस्टल एड्रेस की डिटेल भरनी है और कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करना है जैसा की इमेज  पर दिखाया गया है

Steps for Register Pan Number in New e-filing Portal

Steps for Register Pan Number in New e-filing Portal

Step-4 To Register Pan Number in New e-filing Portal:

बेसिक और कांटेक्ट डिटेल भरने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल  नंबर पर और ईमेल आईडी पर एक ओटीपी आएगा आपको Otp डाल कर उसे वेरीफाई करना है. इसके बाद आपके सामने  एक नई विंडो खुल जाएगी.  यहां पर आपको अपना पासवर्ड fill  करना है जो भी आप पासवर्ड रखना चाहते हैं और कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करना है इस तरह से आप ई फाइलिंग पोर्टल पर रजिस्टर्ड हो जाओगे इसके regarding आपको एक मैसेज और एक ईमेल भी रिसीव हो जाएगी. That's All.

Steps for Register Pan Number in New e-filing Portal



तो दोस्तों यह था E filing Portal पर रजिस्ट्रेशन करने का पूरा प्रोसेस जो मैंने आपको बहुत ही आसान शब्दों में समझा दिया है इसके बाद भी आपको अगर कोई दिक्कत आती है तो आप मुझे कमेंट सेक्शन में कमेंट कर सकते हो.   इसी तरह की और भी जानकारियां हासिल करने के लिए आप हमारे ब्लॉक को फॉलो कर सकते हैं और हमें सोशल मीडिया पर भी लाइक और सब्सक्राइब कर सकते हैं. 




Post a Comment

0 Comments