How to Forget e-Filing Password in New e-Filing Portal Step By Step Process in Hindi
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका अपने ब्लॉग techsaha
yak.in में. आज मैं आपको सिखाऊंगा कि आप कैसे नए इनकम टैक्स पोर्टल पर अपना E-Filing पासवर्ड कैसे फॉरगेट कर सकते हो. बहुत ही आसान तरीके से मैं आपको बताऊंगा तो चलिए शुरू करते हैं स्टेप बाय स्टेप
Step-1 to Forget e-filing Password in New Income Tax Portal :
सबसे पहले आपको गूगल में टाइप करना है e-filing. इसके बाद जो पहली वेबसाइट खुलेगी www.incometax.gov.in आपको इस पर क्लिक करना है इस तरह से आप ईफाइलिंगपोर्टल के डेस बोर्ड पर आज आओगे. यहां पर आपको राइट साइड में ऊपर की तरफ दो ऑप्शन दिखाई दे रही होगी Login and Register जैसा की इमेज में भी दिखाया गया है.
आपको Login वाली ऑप्शन पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके पास Login पेज खुल जाएगा. यहां पर आपको अपना पैन नंबर टाइप करना है और कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करना है. इस तरह से आपके पास एक नया पेज खुल जाएगा.
Step-2 to Forget e-filing Password in New Income Tax Portal:
नए पेज पर आपको forget password की ऑप्शन दिखाई दे रही होगी आपको इस पर क्लिक करना है.
क्लिक करते ही आपके पास Forget Password पेज खुल जाएगा. यहां पर आपको अपना पैन नंबर fill करना है और कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करना है.
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा यहां पर आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे
Otp on mobile number registered with aadhar
Upload digital signature Certificate
Use e filing otp
Step-3 to Reset e-filing Password in New e-filing Portal:
आप अपना ई फाइलिंग पासवर्ड 3 तरीकों से फॉरगेट कर सकते हो पहला तरीका आधार के साथ जो मोबाइल नंबर लिंक होगा उस के माध्यम से, या तो डिजिटल सिगनेचर सर्टिफिकेट अपलोड करके, या फिर ई फाइलिंग ओटीपी. जो सबसे अच्छा तरीका है वह है आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर पर ओटीपी सेंड करके आप बहुत ही आसानी से अपना पासवर्ड फॉरगेट कर सकते हो. आपको पहली वाली ऑप्शन को सिलेक्ट करना है और कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करना है.
उसके बाद आपको जनरेट ओटीपी वाली ऑप्शन को सिलेक्ट करना है और कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करना है. इसके बाद एक चेक बॉक्स आएगा आपको इस पर क्लिक करना है और जनरेट आधार ओटीपी के बटन पर क्लिक करना है. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का ओटीपी आएगा आपको इससे यहां पर फिल करना है और वेरीफाई बटन पर क्लिक करना है. क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा यहां पर आपको अपना नया पासवर्ड डालना है जो भी आप पासवर्ड रखना चाहते हैं और सबमिट के बटन पर क्लिक करना है. That's All.
तो दोस्तों यह था E filing Portal पर Password Forget करने का पूरा प्रोसेस जो मैंने आपको बहुत ही आसान शब्दों में समझा दिया है इसके बाद भी आपको अगर कोई दिक्कत आती है तो आप मुझे कमेंट सेक्शन में कमेंट कर सकते हो. इसी तरह की और भी जानकारियां हासिल करने के लिए आप हमारे ब्लॉक को फॉलो कर सकते हैं और हमें सोशल मीडिया पर भी लाइक और सब्सक्राइब कर सकते हैं.
0 Comments
Please Do not enter any spam link on comment box