Header Ads Widget

Responsive Advertisement

3 Easy Steps to Check EPF Passbook Balance Online

 हेलो दोस्तों स्वागत है आपका अपने ब्लॉग टेक सहायक में आज मैं आपको बताने जा रहा हूं कि अपने फोन सेे EPF Passbook बैलेंस कैसे चेक कर सकते हो. दोस्तों आप बहुत ही आसान तरीके से अपने मोबाइल से अपने EPF का बैलेंस चेक कर सकते हो इसके लिए आपको किसी भी साइबर कैफे में जाने की जरूरत नहीं है. मैं आपको बहुत ही आसान तरीका बताऊंगा जिससे  आप बिना किसी परेशानी के अपने EPF Passbook का बैलेंस चेक कर सकते हो तो चलिए शुरू करते हैं।

Step-1 to Check EPF Passbook Balance Online : सबसे पहले आपको गूगल में जाना है और टाइप करना है EPFO  और Enter Press कर देना है अब आपके सामने एक वेबसाइट ओपन हो जाएगी यहां पर आपको मेंबर पासबुक का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है।


3 easy steps to check epf passbook balance online
Steps-for-check-EPF-Passbook-Balance



Step-2 to Check EPF Passbook Balance Online : मेंबर पासबुक वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा.  यहां पर आपको अपना UAN Number और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना है।


3 Easy Steps to Check EPF Passbook Balance Online
Steps-for-check-EPF-Passbook-Balance



Step-3 to Check EPF Passbook Balance Online : लॉग इन करने के बाद आपके सामने इस तरह का पेज ओपन होगा।


3 Easy Steps to Check EPF Passbook Balance Online
Steps-for-check-EPF-Passbook-Balance



यहां पर आपको Member ID सेलेक्ट करनी है जैसा कि उपर पिक्चर में दिखाया गया है।


Member ID सेलेक्ट करने के बाद आपको View Passbook Old Full वाली ऑप्शन पर  क्लिक करना है. क्लिक करते ही आपके साथ में आपका बैलेंस Show हो जाएगा.

3 Easy Steps to Check EPF Passbook Balance Online
Steps-for-check-EPF-Passbook-Balance



तो दोस्तों  यह थे EPF Passbook Balance चेक करने के 3 बहुत आसान तरीके जिसकी मदद से आप घर बैठे अपने मोबाइल से अपना EPF Balance चेक कर सकते है। उम्मीद करता हु आपको यह आर्टिकल समझ आया होगा। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करें। इसमें आपको टेक से सम्बंधित ऐसी और भी जानकारियां उपलब्ध कराता रहता हूँ। अगर आपको किसी और विषय के बारे में कोई जानकारी चाहिए तो आप कमेंट सेक्शन पर बतायें। धन्यवाद।

Post a Comment

0 Comments